Uttar Pradesh

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर काशी में उत्साह

प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर पत्रकार पुरम में कार्यक्रम :फोटो बच्चा गुप्ता

– मीडिया रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी 22 काे मनाएगी राष्ट्र गाैरव दिवस

वाराणसी,21 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामनगरी अयोध्या में जन्मभूमि पर रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में काशी नगरी में उत्साह का माहौल है। नगर में जगह—जगह विविध धार्मिक आयोजन के साथ हवन-पूजन भी हो रहा है। गिलट बाजार शिवपुर स्थित पत्रकार पुरम कॉलोनी में अयोध्या मंदिर के तर्ज पर मंदिर की अनुकृति बनाकर अखंड रामायण पाठ की शुरुआत हुई। मीडिया रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी,क्षत्रिय धर्म संसद, ऑक्सीजन क्लब और मां काली धर्मार्थ ट्रस्ट के संयुक्त पहल पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ समाज के विभिन्न वर्गो के लोग भी इसमें भागीदारी कर रहे है। आयोजक वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी डॉ. अरविंद सिंह के अनुसार 22 जनवरी बुधवार को राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। राष्ट्र गौरव दिवस के अवसर पर अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ दर्शन-पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन होगा। पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत रामचरितमानस के पूजन के साथ भगवान राम की मूर्ति पूजा की गई। उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे लिए राष्ट्र के गौरव के रूप में हैं । ऐसे में पिछले वर्ष जब भव्य कार्यक्रम के माध्यम से अयोध्या में उनके मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तो यह समूचे राष्ट्र के लिए एक ऐसा गौरव था जो लगभग 500 वर्षों के पश्चात आया थां। यह हमारे सनातन की जीत थी। ऐसे में इस गौरव के पल को याद रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राम मंदिर का प्रतीक बनाकर उसमें मूर्ति की स्थापना कर अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है।

गाैरतलब है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो गया है। सनातनी कैलेंडर के अनुसार, राम मंदिर की यह वर्षगांठ इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को काशी सहित अयोध्या में मनाई गई। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाया था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top