लोहरदगा, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोहरदगा में अम्बेडकर नगर में भाजपा के जरिये मंगलवार को संविधान गौरव दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया के पूर्व विधायक किशुन दास और विशिष्ठ अतिथि के रूप मे भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत यादव उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के जरिये डॉ भीमराव अंबेडकर और भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर ,दीप प्रज्वलन एवं वंदेमातरम गीत के साथ किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि किशुन दास ने कहा कि भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने न्याय, समानता और सशक्तिकरण पर आधारित एक आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने उनके विचारों को अपनाते हुए सामाजिक और आर्थिक सुधारों की दिशा में अनेक कदम उठाए हैं। इनमे बाबा साहेब के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया। समावेशी विकास, सशक्तिकरण और प्रगति बाबासाहेब की विरासत है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनीर उरांव,ओम प्रकाश सिंह, ब्रज बिहारी प्रसाद,शुकूल राम, प्रकाश नायक ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सह कार्यक्रम जिला संयोजक संजय प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन सचिन साहू ने किया। मौके पर कई लाेग माैजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर