– निवेशकों को 1 दिन में 7.48 लाख करोड़ की लगी चपत
नई दिल्ली, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्रिक्स देशों पर टैरिफ लगाने के संबंध में दिए गए बयान, कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की जोरदार बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार आज बड़ी गिरावट का शिकार हो गया। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार में कुछ देर तेजी का रुख भी नजर आया, लेकिन पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाकर बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि शेयर बाजार संभल नहीं सका। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.60 प्रतिशत और निफ्टी 1.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान बने बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से लगभग 1,700 अंक लुढ़क गया। इसी तरह निफ्टी ने भी दिन के ऊपरी स्तर से करीब 450 अंक का गोता लगाया। बाजार पर बने दबाव का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि 7 जून 2024 के बाद आज पहली बार निफ्टी 23 हजार अंक के स्तर से भी नीचे चला गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई खरीदारी के कारण निफ्टी दोबारा 23 हजार अंक के स्तर के ऊपर आने में सफल रहा। बाजार में बने बिकवाली के दबाव की वजह से आज 1 दिन के कारोबार में ही घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों को लगभग साढ़े सात लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी, पीएसई और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह आईटी, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थ केयर और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज की कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब साढ़े सात लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 424.11 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 431.59 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.48 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,088 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,187 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,788 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 113 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,544 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 546 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,998 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 3 शेयर बढ़त के साथ और 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 188.28 अंक उछल कर 77,261.72 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से पहले 20 मिनट में ही ये सूचकांक 263.92 अंक की तेजी के साथ 77,337.36 अंक तक पहुंच गया। कुछ देर की इस तेजी के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 1,695.49 अंक टूट कर 1,431.51 अंक की कमजोरी के साथ 75,641.87 अंक तक गिर गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक दिन के निचले स्तर से करीब 200 अंक की रिकवरी करके 1,235.08 अंक की गिरावट के साथ 75,838.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 76.90 अंक की बढ़त के साथ 23,421.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 81.55 अंक की तेजी के साथ 23,426.30 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से 449.45 अंक लुढ़क कर 367.90 अंक की कमजोरी के साथ 22,976.85 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई खरीदारी के कारण निफ्टी दिन के निचले स्तर से 45 अंक से अधिक की रिकवरी करके 320.10 अंक की गिरावट के साथ 23,024.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल 2.04 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.23 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.05 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.83 प्रतिशत और श्रीराम फाइनेंस 0.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, ट्रेंट लिमिटेड 5.80 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.70 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.50 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.98 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक