झज्जर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । गत 17 जनवरी को बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे मनजीत नामक युवक की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। युवक की हत्या रंजिश के चलते की गई थी।
बहादुरगढ़ शहर थाना प्रभारी निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि वारदात वाले दिन पुलिस ने जटिया मोहल्ला निवासी दलीप की शिकायत पर उनके पुत्र मनजीत की हत्या होने का मामला दर्ज किया था। दिलीप का पुत्र मंजीत ऑटो चलाता था। गत 17 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे वह ऑटो लेकर घर से निकला था। कुछ ही देर बाद बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे उसकी चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। बहादुरगढ़ शहर थाना में आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए गत सोमवार को पुलिस टीम ने दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
पकड़े गए युवा आरोपियों की पहचान आदित्य निवासी किला मोहल्ला बहादुरगढ़ निवासी आदित्य और सेक्टर 9 के रहने वाले समीर के तौर पर की गई। पकड़े गए नाबालिग आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। वहीं दो युवा आरोपियों से वारदात के वक्त इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों की किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई थ। इसी कहासुनी की रंजिश को मन में रखते हुए आरोपियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। पकड़े गए नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया। वहीं आदित्य और समीर को बहादुरगढ़ अदालत में पेश करके न्याय हिरासत में भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज