विश्वविद्यालय में होने वाले विज्ञान उत्सव का ब्रोशर लॉंच किया
हिसार, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
में चार से छह फरवरी को होने वाले विज्ञान उत्सव का ब्रोशर लॉंच किया गया है। कुलपति
प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने यह ब्रोशर लॉंच करते हुए कहा है कि यह एक अत्यंत प्रतिष्ठित
एवं महत्वपूर्ण आयोजन है। विज्ञान विषय को समझने और भविष्य के वैज्ञानिक तैयार करने
के लिए यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को बताया कि भारत सरकार के विज्ञान
एवं तकनीक मंत्रालय के नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (एनसीएसटीसी)
विभाग द्वारा प्रायोजित इस उत्सव का आयोजन सोसायटी फॉर प्रोमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
इन इंडिया (एसपीएसटीआई), हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी,
गुजविप्रौवि तथा जिला प्रशासन हिसार द्वारा किया जा रहा है।
सोसायटी फॉर प्रोमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत
आईएएस धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में यूजी व पीजी विद्यार्थियों के साथ-साथ
स्कूलों के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे। उत्सव में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश फीस
नहीं है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के मुख्य आकर्षणों में डिस्प्ले स्टाल्स, जिसमें
सर्कस ऑफ साइंस-मोबाइल साइंस लैब, 3डी प्रिंटिंग, ड्रोन एंड रोबोटिक्स, इनोवेशन इन
एग्रीकल्चर तथा क्लाइमेट चेंज-अवेयरनेस शामिल हैं। सितारों से मुलाकात में नाइट स्काई
गेजिंग थ्रू टेलीस्कॉप्स विशेष आकर्षण होगा जबकि टेलीस्कॉप मेकिंग, रॉकेट मेकिंग एंड
लॉंचिंग तथा हैंड्स ऑन जियोमेटरी विषयों पर कार्यशालाएं होंगी। पोस्टर क्विज तथा प्रोजेक्टस
प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। स्टेज इवेंट में साइंस मेजिक शो तथा स्किट व
प्ले होंगे।
कार्यक्रम की संयोजक सचिव प्रो. धर्मबीर ने बताया कि क्रिएशन ऑफ यूनिवर्स तथा
नेनो बायोटेक्नोलॉजी पर विशेषज्ञ व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा, जबकि वूमेन साइंटिस्ट
तथा हरियाणा के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों से प्रतिभागियों की मुलाकात भी होगी। विश्वविद्यालय
में यह आयोजन डीन फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसिज प्रो. सुजाता सांघी के नेतृत्व में किया
जा रहा है। इस अवसर पर कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, फिजिक्स विभाग के
अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र कुंडू, केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रो. सतवीर मोर, गणित
विभाग के अध्यक्ष प्रो. एमके शर्मा, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनिल भानखड़
तथा प्रो. मनीष अहुजा उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर