जींद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । भगवान परशुराम धर्मशाला उचाना में ब्राह्मण समाज के लोगों की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मोहन लाल बड़ोली को अपना समर्थन देते हुए जो आरोप लगे हैं उनकी निष्पक्ष जांच की मांग सरकार से की। ब्राह्मण सभा जींद के पूर्व महासचिव रामचंद्र अत्री ने कहा कि मोहन लाल बड़ोली जो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाने वाली जो शिकायकर्ता है उसकी जो सहेली है वो खुद मीडिया के सामने आकर इस मामले से कन्नी काट चुकी है।
भविष्य में भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष बनना है वो मोहन लाल बड़ोली न बने इसलिए षडय़ंत्र रच कर उन्हें अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए रचा गया है। सरकार से मांग करते है कि इस मामले में जांच करते हुए दूध का दूध, पानी का पानी किया जाए। इस षडय़ंत्र को जिसने रचा है, उनका पता लगा कर उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। बिना किसी का नाम लिए अत्री ने कहा कि भाजपा में कुछ ऐसे लोग है जिन्हें मोहनलाल बड़ोली की तरक्की हजम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जो विस चुनाव हुआ है उसमें मोहन लाल बड़ोलीख् नायब सिंह सैनी की जोड़ी ने चमत्कार करते हुए प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाने का काम किया।
तीसरी बार लोगों को उम्मीद नही थी सब कांग्रेस की सरकार बनने की बात कर रहे थे। दोनों की जोड़ी के कारण पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण प्रचंड बहुमत लेकर सरकार भाजपा ने बनाई है। ब्राह्मण चौबीस महासचिव रामदिया शर्मा ने कहा कि कुछ राजनीति द्वेष के कारण मोहन लाल बड़ोली पर आरोप लगाए गए हं,ै जिनका कोई आधार नहीं है। जिन्होंने जो आधार प्रस्तुत किए थे निराधार रहे हंै। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग हम पीएम नरेंद्र मोदी से करते है। जब तक मोहन लाल बड़ोली कसूरवार साबित नहीं होते तब तक उन्हें अपने पद पर बना रहना चाहिए। इस मौके पर ओमप्रकाश भौंगरा, रघुबीर शर्मा, देशराज खरकभूरा, कर्मचंद उचाना खुर्द, सोमदत्त थुआ आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा