Uttar Pradesh

चंदौसी रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी माध्यमिक शिक्षा मंत्री की कार पर सिरफिरे युवक ने पत्थर फेंके, गिरफ्तार

चंदौसी रेलवे स्टेशन परिसर में क्षतिग्रस्त खडी  माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का कार

-घटना से कुछ घंटे पहले गुलाब देवी ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी

संभल, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । संभल जनपद के चंदौसी रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार देर रात्रि रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ीं उप्र सरकार में माध्यमिक शिक्षाराज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी की दो गाड़ियों समेत तीन गाड़ियों पर एक सिरफिरे युवक ने पत्थर फेंके। इसमें मंत्री की एक गाड़ी का अगला शीशा चटक गया। घटना से कुछ घंटे पहले गुलाब देवी ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट हो गई। कुछ ही देर बाद आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।

जीआरपी इंस्पेक्टर रविंद्र वशिष्ठ ने मंगलवार काे बताया कि माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी सोमवार की रात करीब आठ बजे दो इनोवा गाड़ी से लिंक एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। उनके साथ दो इनोवा गाड़ी थीं। स्टेशन पर पहुंचने के बाद पर मंत्री ट्रेन में सवार होकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई, जबकि उनकी दोनों इनोवा गाड़ी स्टेशन परिसर में खड़ी थी। जहां एक अन्य गाड़ी भी खड़ी थी। कुछ देर बाद एक युवक वहां पहुंचा और तीनों गाड़ियों पर पत्थर फेंकने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद रेलवे स्टेशन परिसार में आरोपित सिरफिरे युवक की तलाश शुरू कर दी। बीती देर रात्रि काफी मशक्कत के बाद आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया और जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी युवक को नशे में बता रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top