नवादा, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के चर्चित समाजसेवी तथा दो बार से हिसुआ के जिला पार्षद के रूप में काम कर रहे रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह को जनसुराज पार्टी का जिला अध्यक्ष चुना गया है ।
मंगलवार को नवादा में पत्रकारों तथा कार्यकर्ताओं की खचाखच भरे भीड़ में उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा की गई। संगठन के जिला प्रभारी आशुतोष चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने मंगलवार को पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर तथा प्रांतीय अध्यक्ष मनोज कुमार भारती के फैसले की जानकारी दी। मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर तथा प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती के निर्देश पर रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह को नवादा जिला का अध्यक्ष बनाया गया।
पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता सैयद मसीहुद्दीन तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रदेव कुशवाहा आदि ने पार्टी के युवा नेता रंजीत कुमार और चुनु सिंह के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रांतीय नेतृत्व को बधाई देते हुए इसे संगठन की मजबूती की दिशा में एक बेहतर कदम बताया ।कर्मठ युवा नेता रंजीत कुमार को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में भी खुशी देखी जा रही है। अध्यक्ष बनने के बाद जिला पार्षद रणजीत कुमार ने बताया कि पार्टी की मजबूती ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सभी सीटों पर जन सुराज पार्टी का कब्जा होगा ।जिसके लिए व्यापक रणनीतियों पर काम किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन