सोनीपत, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में दो बदमाशों ने वकील विजेंद्र सिंह के ऑफिस में घुसकर गोली चलाई। वकील
कुर्सी पर झुक गए, जिससे गोली दीवार पर जा लगी। दूसरी बार बदमाश पिस्टल लोड करने लगे,
लेकिन अटकने के कारण गोली नहीं चली। बदमाशों ने वकील को पेट्रोल पंप विवाद में समझौता
करने की धमकी दी और भाग गए।
एडवोकेट
विजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को वह अपने दोस्त प्रदीप के साथ अपने ऑफिस में
बैठे थे। तभी दो युवक, जिनमें से एक को विजेंद्र पहचानते थे, ऑफिस में आए। सचिन नामक
युवक ने वकील को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि बंटू और चींटू ने उसे भेजा है।
सचिन ने पिस्टल निकालकर वकील पर गोली चलाई, लेकिन वकील के झुकने से गोली दीवार पर जा
लगी। दूसरी बार गोली लोड करने की कोशिश में पिस्टल अटक गई, जिससे वकील की जान बच गई।
जाते समय बदमाशों ने धमकी दी कि समझौता न करने पर जान से मार देंगे।
वकील
विजेंद्र ने कहा कि पहले भी उन्हें धमकियां मिलती रही हैं, जिसके कारण उन्हें पुलिस
सुरक्षा मिली हुई थी। लेकिन हाल ही में बिना कारण उनकी सुरक्षा हटा ली गई। थाना राई
के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना सोमवार की रात को मिली। फोरेंसिक
टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना