Haryana

फरीदाबाद : बीस हजार की रिश्वत लेता हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

आरोपी हेड कॉन्स्टेबल अनिल।

फरीदाबाद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले के डबुआ थाने में एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोमवार देर सायं थाने के बाहर हेड कॉन्स्टेबल अनिल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूराे के प्रवक्ता ने मंगलवार काे जारी जानकारी में बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी ने 9 जनवरी के एक लड़ाई-झगड़े के मामले में गिरफ्तार युवक की जमानत के बाद भी उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। पीडि़त धर्मेंद्र ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि हेड कॉन्स्टेबल अनिल ने पहले ही 2 हजार रुपए की रिश्वत ली थी और अब 5 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग कर रहा था। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक योजना बनाई और आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यह घटना पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाली है, जहां एक कानून का रक्षक ही कानून का उल्लंघन करता पाया गया। एसीबी ने सोमवार की देर शाम जाल बिछाया और आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी अब आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top