झज्जर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति प्रकोष्ठ की जिला झज्जर सयोंजिका एवं योगाचार्य शिक्षाविद डॉ. अंजू अग्रवाल ने कोलकाता आरजीकर मेडिकल कॉलेज – अस्पताल में पिछले साल एक ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ रेप के बाद उसकी हत्या के आरोपी संजय रॉय को सियालदह की अदालत द्वारा मृत्यु तक कारावास की सजा देने को नाकाफी बताते हुए कहा कि इस अपराधी को सिर्फ फांसी की सजा मिलनी चाहिए।विहिप नेता अंजू अग्रवाल ने कहा कि देश की मातृशक्ति व पीड़ित परिवार इस अपराध के लिए दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा था जोकि जायज भी थी। अगर संजय राय जैसे दरिंदे को फांसी की सजा मिलती तो दरिंदों के मन में भय उतपन्न होता और इस तरह के अपराध पर अंकुश भी लगता। इस फैसले से देश की मातृशक्ति व पीड़ित परिवार को काफी आघात पहुंचा है क्योंकि एक तरफ पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की बात की जाती है वहीं दूसरी तरफ संजय राय जैसे दरिंदे महिला के साथ इस तरह की जघन्य अपराध करके भी फांसी की सजा से बच जाते हैं। डॉ. अंजू अग्रवाल ने कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए आजीवन कारावास के फैसले से नाखुश पीड़ित परिवार भी इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में जाने की बात कह रहा है ताकि महिला चिकित्सक के साथ रेप व उसकी हत्या करने के दोषी संजय राय को फांसी की सजा दिलवाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध की रोकथाम के लिए आमजन को भी आगे आना होगा। महिलाओं पर अत्याचार, छेड़छाड़ , बलात्कार, हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने वाले लोगों का समाज द्वारा सामाजिक बहिष्कार भी करना चाहिए।अंजू अग्रवाल ने महिलाओं की आबरू बचाने के लिए इस तरह के जघन्य अपराध में दोषी को सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा देने का कड़ा कानून बनाने की मांग भी केंद्र सरकार से की है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज