सोनीपत, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के एचएसआईआईडीसी फूड पार्क राई में स्थित एसजी स्टार ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड
में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना
कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी
के अनुसार कंपनी के प्रबंधक संतोष यादव की शिकायत के अनुसार 19-20 जनवरी की रात को
अज्ञात चोरों ने कंपनी में घुसकर मशीनों के कई पार्ट्स चोरी कर लिए, लगभग 2 लाख रुपए
से अधिक का नुकसान है। जब कंपनी को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था तब यह वारदात हुई।
प्रबंधक संतोष यादव ने थाना राई में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज
कर लिया है। एएसआई
सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर
दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों की पहचान और चोरी किए सामान की बरामदगी
के लिए विशेष टीम गठित की गई है। कंपनी प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने
का भी निर्णय लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना