West Bengal

सियालदह से एस्प्लेनेड तक मेट्रो का  ट्रायल रन सफलता पूर्वक सम्पन्न

मेट्रो का ट्रायल रन

कोलकाता, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । लम्बे इन्तजार के बाद ईस्ट वेस्ट मेट्रो रेल का सियालदह एवं बउबाजार से होते हुए एस्प्लेनेड तक ट्रायल रन किया गया। सियालदाह से एस्प्लेनेड तक पहला ट्रायल रन मंगलवार सुबह हुआ। इस दौरान कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक पी. उदयकुमार रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। ट्रेन उन्हें सियालदाह से एस्प्लेनेड ले गई।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को ट्रायल रन के लिए सोमवार रात को एस्प्लेनेड से सियालदह के लिए ट्रेन रवाना की गई। मेट्रो ने सियालदह से एस्प्लेनेड तक तीसरी लाइन पर बिजली कनेक्शन का काम पहले ही पूरा कर लिया है। इसी अनुसार, यह ट्रायल रन आज सुबह ग्यारह बजे के बाद शुरू हुआ।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, जब ट्रेन बिना किसी बाधा के बउबाजार से गुजरी तो सभी के चेहरों पर संतोष की झलक थी। महाप्रबंधक स्वयं पूरे मार्ग का निरीक्षण करने गए। ट्रेन की धीमी गति का कारण बताते हुए एक मेट्रो अधिकारी ने कहा कि पहला ट्रायल रन हमेशा धीमी गति से होता है क्योंकि, आपको रास्ते में विभिन्न चीजों का अवलोकन करना होता है। बाद में ट्रेन की गति बढ़ा कर भी परीक्षण किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top