बालुरघाट, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । बालुरघाट के भाजपा विधायक अशोक लाहिड़ी ने मंगलवार को दक्षिण दिनाजपुर विश्वविद्यालय की बुनियादी संरचना संबंधी समस्याओं के बारे में राज्य शिक्षा विभाग से हस्तक्षेप की मांग की।
उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में अब तक स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई। विश्वविद्यालय का स्थायी कैंपस का निर्माण भी नहीं हो सका है। उन्होंने विश्वविद्यालय की लम्बे समय से चली आ रही समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए राज्य शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा विभाग शीघ्र हस्तक्षेप करे तो इन समस्याओं का समाधान हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण दिनाजपुर विश्वविद्यालय में अभी तक स्थायी परिसर का निर्माण नहीं हुआ है। स्थायी शिक्षक एवं कर्मचारियों की नियुक्तियों नहीं होने से पठन पाठन बाधित रहा है। इसे लेकर छात्रों और अभिभावकों में भी असंतोष पनपने लगा है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा