उत्तर दिनाजपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। घटना मंगलवार को इस्लामपुर के सुजाली ग्राम पंचायत के धुलीगांव इलाके में की है। मृतक का नाम सोहराप अली (45) है। मृतक स्थानीय निवासी है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की एक तेज़ रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े सोहराप अली को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घायल व्यक्ति को फ़ौरन पुलिसकर्मियों ने बरामद कर रामगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच खबर मिलते ही मृत व्यक्ति के परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार