HimachalPradesh

कांग्रेस सरकार का पांच लाख नौकरियों का वादा अधूरा : सुखराम चौधरी

Sukhram

शिमला, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। भाजपा विधायक सुखराम चौधरी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने और सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आए एक साल से ज्यादा समय बीत गया और 21 कैबिनेट बैठकें हो चुकी हैं फिर भी यह वादा अधूरा है।

बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा

सुखराम चौधरी ने कहा कि वादे तो बहुत किए गए लेकिन अब तक प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा युवा बेरोजगारी का शिकार हो चुके हैं। नौकरी की आस लगाए बैठे इन युवाओं के लिए सरकार के कदम निराशाजनक हैं।

मुख्यमंत्री के काफिले को रोका

बेरोजगारी से परेशान युवाओं का दर्द उस समय सामने आया जब जवाली में एक प्रशिक्षित बेरोजगार युवक ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफिला रोक दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला नगरोटा सूरियां से जवाली की ओर जा रहा था। जरपाल में एक बेरोजगार वेटरिनरी फार्मासिस्ट युवक ने हाथ में ज्ञापन लेकर काफिले के सामने खड़े होकर मुख्यमंत्री से नौकरी की गुहार लगाई।

सुरक्षा कर्मियों की सांसें फूलीं

मुख्यमंत्री के काफिले को इस तरह रोकने पर सुरक्षा कर्मियों के होश उड़ गए। हालांकि मुख्यमंत्री ने ज्ञापन स्वीकार किया। युवक ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वे प्रशिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दें।

सरकार पर उठाये सवाल

भाजपा ने इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। सुखराम चौधरी ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top