Bihar

ठाकुरगंज में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, नेताओ ने किया जोरदार स्वागत

ठाकुरगंज में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, नेताओ ने किया जोरदार स्वागत

किशनगंज,21जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के कटहल डांगी गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जैसे ही कटहल डांगी पहुंचा ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गौर करे कि लगभग तीन घंटे की देरी से पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का सत्ता धारी दल के नेताओ के साथ साथ राजद सहित अन्य दलों के नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया है। सीएम नीतीश कुमार लगभग 350 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है।

इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री जमा खान, मंत्री विजय चौधरी, नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, ठाकुरगंज से राजद विधायक सऊद आलम, नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गौर करे कि मुख्यमंत्री ठाकुरगंज से हेलीकॉप्टर के द्वारा हालामला जायेंगे। उसके बाद डेढामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निरीक्षण और फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे। तपश्चात देवघाट खगड़ा में रमजान नदी की समस्या का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक के बाद पटना के लिए रवाना होंगे।जारी —-

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top