—एक बदमाश के पैर में लगी गोली,तीनों की निशानदेही पर चोरी के आभूषण,चोरी करने के औजार बरामद
वाराणसी,21 जनवरी (Udaipur Kiran) । वाराणसी सहित चंदौली जिले में चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह से बलुआ इलाके में चंदौली पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में लगातार फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस टीम ने घेर लिया। जबाबी कार्रवाही में पुलिस टीम की गोली से एक बदमाश जख्मी होकर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने घायल बदमाश के साथ भाग रहे उसके दो साथियों को भी दबोच लिया। सोमवार देर रात लगभग दो बजे मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाने के बाद गिरफ्तार दोनों बदमाशों को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
मंगलवार को सकलडीहा सीओ रघुराज ने पत्रकारों को बताया कि बावरिया गिरोह बलुआ में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए देर रात डाक बंगला मथेला के दीवार के पास गेहूँ के खेत के निकट जुटे थे। इसकी सूचना बलुआ थाना प्रभारी को मिली तो उन्होंने चौकी प्रभारी मारूफपुर तरूण पाण्डेय,चौकी मोहरगंज उपनिरीक्षक अमरनाथ साहनी,चौकी प्रभारी कैलावर सहित मातहत पुलिस कर्मियों के साथ बदमाशों को घेर लिया। डाक बंगला दीवार के किनारे छिपकर बैठे बदमाशों की निगाह पुलिस टीम पर पड़ी तो वे भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम के जबावी कार्यवाही में एक बदमाश को गोली लगी तो वह गिर गया। पुलिस टीम ने उसे तत्काल पकड़ लिया। अंधेरे में साइकिल से भाग रहे दो बदमाशों को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गोली से घायल पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त भोजपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं निवासी धारा सिंह पुत्र पुत्र टिकू राम उर्फ टीकू के रूप में हुई। वहीं,उसके साथियों की पहचान कोतवाली जनपद औरयां निवासी भगीरथ पुत्र बालकिशुन,भोजपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं निवासी सुनील पुत्र धारा सिंह के रूप में हुई। सुनील गोली से घायल बदमाश का पुत्र बताया गया। तीनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने तमंचा, खोखा कारतूस, जिन्दा कारतूत बरामद किया। सीओ के अनुसार तीनों ने जनपद में ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। तीनों के पास से भारी तादात में पाजेब, कमरपेटी,छोटा लोटिया, हाथ का कड़ा, मोटी पतली पाँच चेन, पायल,चोरी का औजार आदि बरामद हुआ है।
दिन में कंबल बेचने के बहाने दुकानों और घरों की करते थे रेकी
गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस टीम को पूछताछ में बताया कि हम लोग घूम- घूम कर भिन्न-भिन्न जगहों पर फेरी लगाकर दिन में कम्बल बेचने के बहाने दुकानों की रेकी करते हैं। रात में चिन्हित स्थानों पर खासकर सोने चाँदी के दुकानों में शटर आदि तोड़कर चोरी कर लेते हैं। जहाँ चोरी कर लेते हैं वहाँ से भाग कर फिर दूसरी जगह ऐसा ही करते हैं। आज भी हम लोग पूर्व में चोरी किये गये माल का बंटवारा करने व सकलडीहा बाजार में चोरी करने की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे । मुठभेड़ के दौरान हमारे साथी खेम सिंह पुत्र सुखदेव,छविराम पुत्र डोंगर लाल,विद्या पुत्र मौफी राम,नरेश पुत्र जियाराम अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। सभी साथी कादर चौक जनपद बदायूँ के ही रहने वाले है। सीओ ने बताया कि मुठभेड़ में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी