Haryana

झज्जर: भाई की सगाई होने की खुशी में पार्टी दे रहे युवक की पत्थर मारकर हत्या

हत्या के मामले में जांच करने के लिए घटनास्थल पहुंची पुलिस।

– मूल रूप से बिहार का था युवक

झज्जर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ में नजफगढ़ रोड के साथ वासी बैंक कॉलोनी के एक मकान में एक युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। वह बिहार का मूल निवासी था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

बैंक कॉलोनी में चंद्र वाटिका के निकट स्थित बलबीर सिंह के मकान में बने कमरों में 50 से अधिक लोग किराए पर रहते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल निवासी ये अधिकतर लोग भवन निर्माण कामगार हैं। इसी मकान के एक कमरे में बिहार का 20 वर्षीय सचिन भी रहता था। बीते हफ्ते बिहार में सचिन के छोटे भाई की सगाई हुई थी। इसी खुशी में सोमवार की शाम अपने किराए के कमरे में उसने पार्टी की थी।

देर रात तक उसके साथी उसके साथ खाते-पीते रहे। इस बीच सचिन के साथ किसी का झगड़ा हो गया। मारपिटाई चली और इन्हीं में किसी ने पत्थर उठाकर सचिन के सिर में मार दिया। आरोपी भाग गए और अधिक खून बहने से कुछ देर बाद सचिन की मौत हो गई।

सचिन की मौत होने सूचना शहर थाना पुलिस को सुबह मिली तो पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और जाँच आरंभ की। सचिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ भेज दिया गया। सचिन के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके बयान लेने के बाद ही पुलिस लिखित कानूनी कार्रवाई करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top