यमुनानगर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार काे मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत एक करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि यह सडक़ पश्चमी यमुना नहर से रादौर के खेड़ा मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनाव के समय लोगों से साथ देने के लिए कहा था, जिस पर वे खरे उतरे हैं। अब उनकी जिम्मेदारी है कि विकास कार्यों में कोई कमी न रहे, इसके तहत विकास कार्यों का शुभारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में खाली पड़े पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी लंबित विकास कार्य हैं, उन पर भी जल्द काम शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह सडक़ पिछले लम्बे समय से खस्ताहाल में थी, अब निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग