कानपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला कारागार से न्यायालय में पेशी पर लाया गया शातिर आरिफ उर्फ माठा पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग निकला था। पुलिस ने सोमवार देर रात कुछ ही घण्टों में फरार अपराधी को पनकी थाना क्षेत्र के कपली गांव में घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पनकी में रहने वाले शातिर अपराधी आरिफ उर्फ माठा पर चोरी, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थों की तस्करी और लूट जैसे एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज दर्ज हैं। वह पनकी थाने से हिस्ट्रीशीटर भी घोषित है। सोमवार को उसे जेल से न्यायालय में पेशी पर लाया गया था लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए सर्विलांस और मुखबिरों का सहारा लिया। देर रात पुलिस को शातिर की लोकेशन पनकी स्थित कपली की मिली। पुलिस टीम शातिर को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से निकली। उसकी घेराबंदी करते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम ओर ही फायर झोंककर भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर के बाएं पैर में गोली लग गयी। वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की एक बाइक और एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि न्यायालय से बाहर निकलते ही सबसे पहले उसने बाइक चुराई। उसके रुपये भी नही थे। इसलिए रात को तमंचे के बल और रुपये का इंतज़ाम कर शहर से दूर फरारी काटने का मन बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने घायल को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार को उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap