HimachalPradesh

करजां में मकान राख, 30 लाख का नुक्सान

अग्निकांड में

कुल्लू, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । कुल्लू – मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग पर स्थित करजां में मध्य रात्रि हुए अग्निकांड में लाखों की संपति आग की भेंट चढ़ गई। आग की घटना मध्य रात्रि करीब सवा 2 बजे घटित हुई जब काष्ठकुंनी शैली के एक विशाल मकान में अचानक आग की लपटें उठने लगी। मकान में लकड़ी का इस्तेमाल अधिक होने ओर मकान पुराना होने के कारण आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें देख गांव में जहां अफरा तफरी का माहौल बन गया तो वहीं ग्रामीण आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।

सूचना मिलते ही अग्निशमन दल भी मौका पर पहुंच गया और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण अमर चंद, हरि चंद पुत्र श्याम चंद, गोपाल कृष्ण, सूर्यप्रकाश पुत्र प्यारे राम को करीब 30 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन कर्मियों की मुस्तैदी के कारण करीब एक करोड़ रुपए की संपति बचा ली गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top