राजगढ़, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पड़िया स्थित अजनार नदी में मंगलवार सुबह 10 वर्षीय बालक का शव तैरता हुआ मिला। मृतक बालक पिछले दाे दिनाें से घर से गायब था, परिजनों की शिकायत पर कोतवाली थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम पड़िया स्थित अजनार नदी में देवराज(10)पुत्र मुकेश वाल्मीक का तैरता हुआ शव मिला। गांव के सरपंच जगदीश सौंधिया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बालक बीते रोज शौच जाने का घर से बोलकर निकला था देर शाम तक नही लौटा तो परिजनों की शिकायत पर थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई। बालक किन हालातों में नदी में गिरा, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक