Sports

इंग्लैंड के खिलाफ मध्यक्रम को लचीला बनाए रखेगा भारत : अक्षर पटेल

नई दिल्ली, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार ऑलराउंडर अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लचीले मध्यक्रम के साथ मैदान में उतरने की बात कही। उन्होंने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के दौरान टीम इंडिया लचीले मध्यक्रम के साथ काम करेगी।

पिछले साल टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी लाइनअप में अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के शुरूआती मैच से पहले पत्रकारों से बात करते हुए स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर ने कहा कि केवल सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही निश्चित बल्लेबाजी स्थान की उम्मीद कर सकते हैं।

पटेल ने कहा, …सलामी बल्लेबाज तय हैं लेकिन तीसरे से सातवें नंबर तक के सभी बल्लेबाजों को कहा गया है कि वे किसी भी समय, किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मध्यक्रम मैच की स्थिति, उस समय किस तरह के गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हैं, कौन सी जोड़ी अच्छी तरह काम कर रही है, इस आधार पर बल्लेबाजी के लिए आएगा।

हमने इस बारे में बात की है कि हम सभी फ्लोटर्स कैसे हो सकते हैं, चाहे वह जल्दी आना हो या स्पष्ट रूप से समाप्त करना हो।

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आप अपने बल्लेबाजों का किस तरह उपयोग करते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए बल्लेबाजी में यह एक महत्वपूर्ण कारक है।’’

भारत के हालिया मैचों में हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह के बल्लेबाजी क्रम में कई बार बदलाव किया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर 50 ओवरों का क्रिकेट उनकी प्राथमिकता बनी हुई है, लेकिन अक्षर ने कहा कि भारत अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में अपने खिताब की रक्षा की योजना बना रहा है, जिसकी मेजबानी वह श्रीलंका के साथ करेगा।

अक्षर ने कहा, विश्व कप एक साल में होने वाला है, इसलिए हम उससे पहले कैसे आगे बढ़ेंगे, हम अभी से ही इस पर काम करना चाहते हैं। यही हमारा मुख्य लक्ष्य है।

बतादें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपने तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगा और उम्मीद करेगा कि टखने की चोट से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी एक साल बाद टीम में वापसी करके प्रभावित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top