HEADLINES

चोपता-देवरियाताल ट्रैक पर तिन ट्रैकर फंसे, एक रेस्क्यू

एसडीआरएफ ट्रैकर को रेस्क्यू करती।

देहरादून, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद रुद्रप्रयाग-चोपता-देवरियाताल ट्रैक पर जंगल में आग लगने से 03 ट्रैकर फंस गए। पुलिस ने ट्रैक पर लगभग 08 किमी सर्चिंग कर 01 ट्रैकर को रेस्क्यू कर लिया है और 02 अन्य ट्रैकर को भी सुरक्षित लाया जा रहा है।

जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार देवरियाताल-चोपता ट्रेक पर निकले तीन ट्रैकर जंगल में आग लगने के कारण वे रास्ता भटक गए। जिसमे से एक व्यक्ति को चोट लगने के कारण वह रास्ते में रुक गया। उसके साथ एक साथी वहीं रुक गया, जबकि तीसरा व्यक्ति सहायता के लिए नीचे गया, लेकिन उसे भी पैर में चोट लग गई।

इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने लगभग 08 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके घायल व्यक्ति अधिराज चौहान (उम्र 21 वर्ष, निवासी उदयपुर, राजस्थान) को घने जंगल से ढूंढ निकाला। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर कड़ी मशक्त के बाद मुख्य मार्ग पर लाकर अस्पताल पहुंचाया गया है। अन्य 02 ट्रैकर को भी सुरक्षित नीचे लाये जाने के लिए डीडीआरएफ व वन विभाग की टीम की सहायता के लिए एसडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम सोनप्रयाग से मौके के लिए रवाना हो गई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top