नई दिल्ली, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 23 उम्मीदवार हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवार पटेल नगर और कस्तूरबा नगर से हैं, जिनकी संख्या पांच है।
चुनाव आयोग के मुताबिक सोमवार को उम्मीदवारों की नाम वापसी का आखिरी दिन था। स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की कुल संख्या 699 बची है। इनमें सबसे ज्यादा नई दिल्ली सीट पर 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर से हैं, जिनकी संख्या पांच है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 05 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 08 फरवरी को परिणाम आयेंगे। इस चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 1522 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। नाम वापस लेने और नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब मैदान में कुल 699 उम्मीदवार बचे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा