Madhya Pradesh

भिण्डः तहसील में क्लर्क ने महिला को थप्पड मारे- जूतों से पीटा, कलेक्टर ने किया निलंबित

तहसील में क्लर्क ने महिला को थप्पड मारे- जूतों से पीटा

भिंड, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद तहसील कार्यालय में सरकारी कर्मचारी (क्लर्क) ने सोमवार दोपहर जमीन संबंधी फरियाद लेकर पहुंची महिला से अभद्रता कर उस पर सरेआम थप्पड़ बरसाए और जूते से पिटाई की। मारपीट के दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। गोहद एसडीएम पराग जैन ने क्लर्क को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, लोधे की पाली निवासी राम अवतार जाटव की 55 वर्षीय पत्नी दीपा जमीन संबंधी काम को लेकर तहसील कार्यालय पहुंची थीं। महिला का आरोप है कि तहसील में कार्यरत लिपिक नवल किशोर गौड़ ने उनसे काम के बदले पैसे लिए थे, लेकिन फिर भी काम नहीं हुआ तो वह लिपिक से मिलने तहसील गईं। वह यहां अपने काम के बारे में पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। लिपिक ने अभद्रता की तो उन्होंने विरोध किया। इससे लिपिक आपा खो बैठा।

विवाद बढ़ते ही लिपिक गौड़ ने गाली-गलौज शुरू कर दी और महिला के गालों पर थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं, उसने हाथ में जूता लेकर सरेआम पिटाई भी की। इस दौरान महिला चीखती रही, लेकिन आरोपित लिपिक उस पर जूता बरसाता रहा। महिला के काफी चोटें आईं। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों के मुताबिक महिला को गंभीर चोटे आई हैं। उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एसडीएम पराग जैन ने कहा कि पिटाई का वीडियो मिला है। लिपिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर कार्यालय भेजा था। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर आरोपी क्लर्क को निलंबित कर दिया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top