हरिद्वार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान और स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में हरिद्वार पुलिस ने अलग-अलग स्थान से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में कच्ची शराब, देसी शराब,चरस तथा टेट्रा पैक बरामद हुए हैं। पुलिस ने देसी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले 250 लीटर लाहन को नष्ट किया है।
पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि कोतवाली लक्सर पुलिस ने खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रामपुर रायघटी में छापा मारकर कच्ची शराब बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री को पकड़ा है। जहां से 80 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मौके पर मिले 250 लीटर लाहन को नष्ट किया है। शराब तस्कर पारस पुत्र राम सिंह को चालान कर जेल भेज दिया गया।
थाना बुग्गा वाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशा तस्कर धीरज पुत्र धर्मपाल निवासी हल्लू माजरा थाना भगवानपुर को 360 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है। धीरज के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम में कार्रवाई की गई है।
उधर, कोतवाली नगर पुलिस ने वाल्मीकि बस्ती, भीमगोडा निवासी आकाश पुत्र विजय को पकड़ा है। उसके पास से 321 टेट्रापैक और 141 देसी शराब के पौए बरामद हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला