Haryana

हिसार : हांसी के गांव चादरपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग करके युवक की हत्या

हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए।

अलग-अलग बाइकों पर आए बदमाशों ने पुरानी रंजिश में की हत्या

शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच में जुटी पुलिस

हिसार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी में पुरानी रंजिश के चलते एक

युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय मृतक युवक कुलदीप अपने दोस्तों के

साथ हांसी से लगभग तीन चार किलोमीटर दूर ढ़ाणी चादरपुर में किरयाणा की दुकान में बैठा

बातें कर रहा था।

बताया जा रहा है कि सोमवार सायं को अचानक अलग-अलग बाइकों पर आए चार-पांच बदमाशों

ने युवक कुलदीप पर फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने लगभग चार-पांच राउंड

फायरिंग की और इस दौरान दो गोलियां कुलदीप के सीने में लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़

दिया। इस दौरान कुलदीप के साथ बैठे उसके दोस्त मौके से भाग गए। ढाणी के लोग गोलियों

की आवाज सुनकर बाहर निकले और उन्होंने कुलदीप को जमीन पर पड़ा देखा। इसके बाद डायल

112 को फोन पर सूचना दी गई। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस पहुंची मगर कुलदीप दम तोड़ चुका

था। बताया जा रहा है कि कुलदीप की हत्या में मदन उर्फ बच्ची बदमाश का हाथ की चर्चा

है। वह अपने साथियों के साथ बाइक पर आया और गोलियां चलाई। कुलदीप पर मदन के चाचा महावीर

के हत्या के आरोप लग चुके हैं और सितंबर 2018 में केस में समझौता होने के कारण कुलदीप

जेल सेबाहर आ गया था। बताया जा रहा है कि महावीर की हत्या में कुलदीप के साथ सुरेश

भी जेल में बंद रह चुका है। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश में चाचा की हत्या का बदला

लेने के लिए मदन उर्फ बच्ची ने गोलियां चलाईं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुलदीप का

शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top