हमीरपुर,20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मौदहा कस्बे में इस समय दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि आमजन के साथ ही खाकी पर भी बेधड़क हाथ उठा रहे हैं ऐसे ही मामले में दबंग ने ड्यूटी में तैनात होमगार्ड को बीच चौराहे पर बेरहमी से पीट दिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर औपचारिकता जरूर पूरी कर दी है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
कोतवाली में तैनात होमगार्ड की कस्बे के मलीकुआं चौराहा में ड्यूटी लगी हुई थी तभी कस्बे का शकील पुत्र अज्ञात शराब के नशे में आया और होमगार्ड के साथ गाली गलौज करने लगा।होमगार्ड ने बताया कि जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त शकील ने उसे लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया।पीड़ित ने बताया कि उसके साथ ही एक युवक जो अपने आप को पत्रकार बता रहा था उसने भी उसके साथ अभद्रता की और आरोपी को बाईक में बिठाकर ले गया जिसके बाद होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा