-विश्वविद्यालय यह पुरस्कार अगले 10 वर्षों तक प्रदान करेगा
कानपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । सीएसजेएमयू ने स्नातक तथा परास्नातक स्तर पर समाजशास्त्र विषय के शीर्ष मेधावी विद्यार्थियों को डॉ. विश्वनाथ सेठ समाजशास्त्र उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की है। जिसके अंतर्गत समाजशास्त्र विषय में स्नातक तथा परास्नातक स्तरों पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को रुपए तीस हजार रुपये व द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थी बीस हजार रुपये उत्साहवर्धन राशि के रूप में प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है। यह जानकारी सोमवार मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा द्वारा दी गयी।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) द्वारा उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों की प्रगति एवं उत्कृष्टता विकास के प्रोत्साहन के लिए कुलपति विनय कुमार पाठक के आवाहन पर समाजशास्त्र विषय के शीर्ष मेधावी अकादमिक परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठक में समाजशास्त्र विषय में स्नातक तथा परास्नातक स्तरों पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को तीस हजार रुपये व द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थी बीस हजार रुपये दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय यह पुरस्कार आगामी दस वर्षों तक प्रदान करेगा। निश्चित रूप से समाजशास्त्र के विद्यार्थियों को दृढ़ता एवं लगन के साथ अध्ययन की दिशा में प्रेरित करने का कार्य करेगा। यह पुरस्कार प्रतिष्ठित समाजशास्त्री डॉ. विश्वनाथ सेठ की स्मृति में प्रदान किया जाएगा। जो कि विश्वविद्यालय के कॉलेज विकास परिषद के निदेशक के रूप में एक दशक से अधिक समय तक कार्यरत रहे। उन्होंने 20 से अधिक विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक शोध करने में मार्गदर्शन भी प्रदान किया था। भारत ही नहीं अपितु भारत के बाहर भी शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। जिसके लिए उन्हें फ्रेडरिक-अलेक्जेंडर विश्वविद्यालय, एर्लांगेन-न्यूरमबर्ग, जर्मनी से डीएएडी फेलोशिप और अमेरिकन बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, यूएसए से गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap