CRIME

रेलवे कार्यालय में कर्मचारी ने फंदा लगा की आत्महत्या

रेलवे कार्यालय में कर्मचारी ने फंदा लगा की आत्महत्या

जयपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में बेसमेंट में बने स्टोर रुम में एक रेलवे कर्मचारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। कार्यालय परिसर में कर्मचारी के आत्महत्या करने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी नरसी मीणा ने अज्ञात कारणों के चलते जवाहर सर्किल इलाके में स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय के बेसमेंट में बने स्टोर रुम में चुन्नी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि नरसी मीणा लगातार छुट्टी के लिए अधिकारियों से अनुरोध कर रहे था, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। इसके कारण वह मानसिक तनाव में था। पुलिस जांच पडताल में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top