मीरजापुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मीरजापुर की बेटी रेनू सिंह ने कर्नाटक के मैंगलौर में आयोजित साउथ एशिया मास्टर एथलेटिक ओपन चैंपियनशिप 2025 में 40 प्लस आयु वर्ग में 27 मीटर डिस्कस थ्रो कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मामूली अंतर से गोल्ड चूकने के बावजूद रेनू की इस उपलब्धि ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
रेनू का सफर 2021 में शुरू हुआ था और तब से उन्होंने सफलता के झंडे गाड़ते हुए नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर कई पदक जीते। उनके पति प्रवेश कुमार सिंह ने इस सफर में उनका पूरा साथ दिया। वाराणसी में हाल ही में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप 2025 में चार गोल्ड जीतकर रेनू ने फरवरी में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह भी सुनिश्चित कर ली है।
रेनू की कहानी संघर्ष, समर्पण और सफलता का प्रेरणादायक उदाहरण है, जिसने न केवल मीरजापुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा