Uttar Pradesh

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटा घायल

मौके पर मौजूद लोग

फिरोजाबाद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार शाम सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि पत्नी व एक बेटा घायल है। जिन्हें उपचार हेतु पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है।

थाना मक्खनपुर के गांव नगला मवासी निवासी अनिल (38) अपनी पत्नी रेनू (35) बेटे आशीष (12) व टोनी (8) को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सोमवार सांय अपने घर वापस लौट रहे थे। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा रोड गांव तिबारियां के समीप किसी वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े। हादसे में अनिल व उसके छोटे बेटे टोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी रेनू व बेटा आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल लाई है। लोगों का कहना है हादसा ट्रैक्टर को ओवरटैक करते समय कार में टक्कर लगने से हुआ है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद का कहना है कि सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हुई है। जबकि मां-बेटा घायल है। जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top