CRIME

प्रधान के मामा की सरेराह गोली मार कर हत्या, हमलावर हथियार लहराते हुए फरार

थाना रहरा क्षेत्र के गांव जयतोली में प्रधान के मामा इशरत की हत्या के बाद माैके पर पहुंचे एसपी सिटी  अमित कुमार आनंद जानकारी देते हुए

अमराेहा, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद अमराेहा के थाना रहरा क्षेत्र स्थित गांव जयतोली के प्रधान के मामा की सोमवार दोपहर सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद बाइक सवार हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस घटना को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखते हुए तफ्तीश कर रही है।

थाना रहरा क्षेत्र के गांव जयतोली निवासी नौशाद की पत्नी नीतू ग्राम प्रधान है, जबकि नौशाद के मामा इशरत (50 वर्ष) प्रधानी का कामकाज देखते हैं। सोमवार सुबह इशरत बाइक से पड़ोसी गांव महरपुर किसी काम से गए थे। इशरत दोपहर लगभग दाे बजे के लगभग वापस मोटरसाइकिल से गांव आ रहे थे। गांव के बाहर तालाब के पास जैसे ही वह पहुंचे तो अज्ञात लोगों ने सिर में गोली मारकर इशरत की हत्या कर दी। गोली मारने के बाद हमलावर मोटरसाइकिल से हथियार लहराकर फरार हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

दिन दहाड़े हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद और पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक पंत मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के आस पास के लोगों से पूछताछ की। एसपी सिटी अमित कुमार आंनद ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार होंगे। प्रथम दृष्टया में घटना चुनावी रंजिश की लग रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top