Uttrakhand

प्रशिक्षण से गैर हाजिर मतदान कार्मिकों के खिलाफ होगा मुकदमा : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी हरिद्वार

हरिद्वार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बिना किसी ठोस कारण निर्वाचन प्रक्रिया के प्रशिक्षण हेतु आयोजित कार्यशाला में अनुपस्थित रहे 4 मतगणना कार्मिकों व 21 मतदान कार्मिकों को दण्डारोपित करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में यदि कोई कार्मिक अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व तन्मयता से कार्य करने को कहा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top