RAJASTHAN

राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगिता परीक्षा-2022

राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगिता परीक्षा-2022

अजमेर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगिता परीक्षा-2022 का पुनः आयोजन 23 मार्च 2025 को करवाया जाना प्रस्तावित है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार 21 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा के संबंध में आयोग द्वारा पूर्व में जारी दिनांक 10 जनवरी 2025 के क्रम में अभ्यर्थियों को निशुल्क संशोधन करने का अवसर दिया गया था। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में निशुल्क संशोधन नहीं किया है, उक्त अवधि के दौरान ऑनलाइन आवेदन में 500 रुपए का शुल्क जमा करवाते हुए संशोधन कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top