Madhya Pradesh

शहर कोतवाली पुलिस ने अपह्त की गई बालिका सहित आरोपित को किया गिरफ्तार

शहर कोतवाली पुलिस ने अपह्त की गई बालिका का पता लगाया जाकर आरोपी को किया गिरफ्तार

मंदसौर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस टीम मंदसौर ने 8 जनवरी 2025 को मंदसौर नगर के अभिनंदन क्षेत्र से अपहरण की गई बालिका का पता लगाने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

शहर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर ने बताय कि 9 जनवरी 2025 को फरियादी निवासी अभिनंदन नगर ने थाने पर जानकारी दी की उसकी नाबालिक बालिका उम्र 15 साल को कोई अज्ञात बदमाश 8 जनवरी की रात्री में बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है । उक्त सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए तकनीकी जानकारी साइबर सेल से प्राप्त की गई तथा बालिका के निवास के पड़ोसियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। बालिका के विद्यालय जहां वह पढ़ने जाती थी वहां भी जानकारी प्राप्त की जाकर साक्ष्य संकलित किए गए एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर पृथक पृथक पुलिस टीम गरोठ, उज्जैन, रतलाम एवं इंदौर की ओर लगातार रवाना की जाकर बालिका का पता लगाने के प्रयास किए गए।

19 जनवरी को शहर कोतवाली मंदसौर पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को मांगलिया इंदौर क्षेत्र से पता लगाने एवं आरोपी अजय पिता रमेश जाति सोलंकी टेलर उम्र 24 वर्ष निवासी गड़ा तहसील घटिया जिला उज्जैन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की । उक्त अपराध में बालिका के कथनों के आधार पर पाक्सो एक्ट एवं बलात्कार से संबंधित धाराओं को बढाया गया है। प्रकरण में मेडिकल परीक्षण एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाकर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top