Madhya Pradesh

वर्ष 1982 से चल रही इस यात्रा के सहयोगियों के बारे में युवा पीढ़ी को जानना ज़रूरीः मंत्री पटेल

मंत्री पटेल ने किया राष्ट्रीय प्रो कबड्डी महाकुंभ का शुभारंभ

– पंचायत मंत्री पटेल ने किया राष्ट्रीय प्रो कबड्डी महाकुंभ का शुभारंभ

नरसिहंपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि वर्ष 1982 में सहयोग क्रीडा मंडल का गठन हुआ था। इसके बाद से यह क्रीडा मंडल लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन बख़ूबी करता आ रहा है। इस आयोजन में प्रारंभ से लेकर अब तक जिन सहयोगियों ने योगदान किया, वह अविस्मरणीय है। लोगों ने तन- मन- धन से इस आयोजन को अपना समझकर समर्पित भाव से कार्य किये। युवा पीढी को सहयोग की इस परम्परा एवं सहयोगियों के योगदान को जानना होगा।

मंत्री पटेल सोमवार को मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन और सहयोग क्रीड़ा मण्डल गोटेगाँव के द्वारा ऑल इंडिया प्रो कबड्डी टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। टूर्नामेंट का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगाँव में 23 जनवरी तक चलेगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज एवं खेल ध्वज फहरा कर इस आयोजन का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में सहयोग क्रीड़ा मण्डल के गठन से लेकर अब तक सहयोगी के रूप में शामिल 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजन मुलाम सिंह पटेल, वीरसेन सिंह सोनी, प्रकाश चंद्र जैन- बब्बा, शीलचंद्र जैन व हाजी कमरूद्दीन को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सहयोग क्रीड़ा मंडल की प्रथम कबड्डी टीम में शामिल चौ. राजेश जैन, बद्री प्रसाद चौकसे, अनिल केसरवानी, अमरीश पटेल, वृंदावन पटेल, गिरवर सिंह पटेल, अकबर ख़ान, नब्बू सिंह पटेल, अन्नीलाल पटेल व दौलत सिंह पटेल को भी शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मंत्री पटेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में सुबह मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौड़ में इटारसी, मैहर, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिन्दवाड़ा व भोपाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आमगांव के साउद हसन ने प्रथम, गोटेगांव के पुष्पेन्द्र परसवार ने द्वितीय व नरसिंहपुर के शेख शाहरूख खान ने तृतीय और महिला वर्ग में नरसिंहपुर की प्रीति यादव ने प्रथम, गाडरवारा की भूमिका ने द्वितीय व गाडरवारा की कौसर शेख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह 14 वर्षीय बालक वर्ग में आमगांव के अंशुल प्रजापति ने प्रथम, गोटेगांव के दुर्गाप्रसाद ने द्वितीय व गोटेगांव के रूद्र दीक्षित ने तृतीय स्थान और बालिका वर्ग में गोटेगांव की आरती ने प्रथम, गोटेगांव की आराध्या राठौर ने द्वितीय व गोटेगांव की श्रेया ठाकुर को तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को शील्ड व नक़द पुरस्कार भी वितरित किए गए। मंत्री पटेल सहित समिति सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने स्टेडियम ग्राउंड में चल रहे गोला फेंक और डिस्कस थ्रो में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान उन्होंने परंपरागत खेल चौपड़ भी खेला। स्टेडियम में विभागीय प्रदर्शनी का फ़ीता भी अतिथियों द्वारा काटा गया।

मंत्री पटेल ने सहयोग क्रीड़ा मण्डल के सदस्य रहे मदन गोपाल नेमा, राजनाथ विश्वकर्मा, विमलेश राजपूत व प्यारेलाल बिलवार को श्रद्धांजलि देते हुए मौन धारण किया गया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय पुरुष कबड्डी लीग मैच, महिला वर्ग में जिला कबड्डी लीग मैच, 14 वर्ष से कम बालक वर्ग कबड्डी लीग मैच, चौपड़ लीग मैच, तवा, गोला व भाला फेंक, पुरुष एवं महिला वर्ग में ऊंची व लंबी कूंद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के उद्घाटन के पहले मंत्री पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज एवं खेल ध्वज फहराया। इसके पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन में विधायक महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, आयोजन समिति के सदस्यगण, खिलाड़ी और नागरिक मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top