कठुआ 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म के विरोध में लोगों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर सड़क जामकर प्रदर्शन किया। उससे पहले कठुआ पुलिस का पुतला जलाकर न्याय की मांग की। साथ ही एससी एसटी एक्ट, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं 2 करोड़ मुआवजा देने की मांग की।
सोमवार को भीम आर्मी सहित अन्य संस्थाओं ने नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म के विरोध में एसएसपी कठुआ कार्यालय के सामने रोड़ जामकर पुलिस का पुतला जलाया और न्याय की मांग की। करीब एक घंटे तक काॅलेज रोड़ जाम रहा। वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी कठुआ ने प्रदर्शनकारियों को समझाया लेकिन प्रदर्शनकारियों नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी चार मांगों, जिसमें एससी एसटी एक्ट, आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए, पीड़ित परिवार को सुरक्षा और पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाए, को जल्द पूरा नहीं किया गया तो न्याय की मांग को लेकर भीम आर्मी की चिंगारी जम्मू कश्मीर के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी भड़क जाएगी। मौके पर पहुंचे एएसपी कठुआ ने बताया के इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, नाबालिक बच्ची के बयानों को भी दर्ज किया गया है और जांच जारी है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और जगह-जगह दबिश दी जा रही है। एएसपी ने बताया कि जिस एक्ट को लेकर प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं वह इन्वेस्टिगेशन का विषय है, इन्वेस्टिगेशन करने के बाद अगर जरूरत पड़ी तो एससी एसटी एक्ट भी लगाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया