Madhya Pradesh

महाकाल मंदिर गर्भगृह में ट्रैक सूट में दर्शन करने पहुंचा युवक, दो सुरक्षाकर्मी हटाए

महाकाल मंदिर गर्भगृह में पहुंचा युवक

उज्जैन, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । बहुत कुछ घट जाने के बाद भी महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच तालमेल एवं समन्वय का कितना अभाव है, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्भगृह में प्रवेश बंद होने के बावजूद एक युवक ट्रेक सूट में मंदिर गर्भगृह में पहुंचा और जलाधारी एवं शिवलिंग को स्पर्श करके वापस बाहर आ गया।

यह सबकुछ जब अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन पर घर बैठे देखा तो चौंके और हलचल मची।

घटना सोमवार सुबह की है। सुबह करीब 8.24 बजे मंदिर गर्भगृह में जब पूजन चल रहा था,उसी दौरान एक युवक जोकि गहरे रंग का टे्रक सूट पहने हुए था, दहलीज के समीप आया और अचानक से अंदर गर्भगृह में घुस गया। उसने जलाधारी एवं शिवलिंग को दोनों हाथों से झुककर स्पर्श किया तथा गर्भगृह के बाहर निकल गया। पूजा कर रहे पुजारी ने देखा तो उसे पकड़ा ओर कर्मचारियों को कहकर गर्भगृह से बाहर निकलवाया। इधर यह घटना आम श्रद्धालु भी देख रहे थे। उस समय के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि एक महामण्डलेश्वर दर्शन करने आए थे। वे गर्भगृह में गए थे।

उक्त युवक उनके साथ ही अंदर घुस गया।

कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर महाकाल थाना चौकी को सुपुर्द किया,जहां से उसे महाकाल थाने भेज दिया गया। मंदिर प्रशासक सह एडीएम अनुकूल जैन के अनुसार उन्हें जब यह जानकारी मिली तो उन्होने तत्काल सख्त रवैया अपनाया और लापरवाही बरतनेवाले गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी तथा नंदी हाल प्रभारी प्रहलाद भास्कर को नोटिस जारी कर दिया। मौके पर पदस्थ निजी सुरक्षा कम्पनी क्रिस्टल के दो कर्मचारियों सोहन डाबी ओर अंकित को मंदिर कार्य से तुरंत हटाने के निर्देश कम्पनी को दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top