Bihar

सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली जागरूकता रैली

सड़क सुरक्षा को लेकर निकली जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते अधिकारी
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकालते युवक

पूर्वी चंपारण,20 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिला परिवहन कार्यालय के सौजन्य से सोमवार को सड़क सुरक्षा माह 01 से 31 जनवरी अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान की सफलता को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को जिलाधिकारी सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली में भारत स्काउट गार्डड एवं एनसीली कैडेटसोे ने भाग लिया।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। वर्त्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। सड़क सुरक्षा का अर्थ यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों से हैं। उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय प्रत्येक चालक को यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल कदापि नहीं करे। सीट बेल्ट का प्रयोग और बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने। यातायात के संकेत का पालन सुरक्षात्मक उपाय है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

जागरूकता रैली में शामिल युवको ने शहरी क्षेत्रों के मुख्य चौक-चैराहों पर आमजनों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया। उक्त अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक, थानाध्यक्ष, यातायात एवं जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top