Jammu & Kashmir

शिवसेना की नाबालिग दलित बच्ची के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

जम्मू 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने कठुआ जिले में 14 वर्षीय दलित बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को घिनौने व शर्मनाक घटना करार देते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि इस तरह का घिनौना अपराध समाज के सबसे कमजोर वर्ग के खिलाफ की गई वीभत्स हिंसा का प्रतीक है और इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता। साहनी ने पुलिस द्वारा पीड़ितों के परिजनों अनसुना करने तथा न्याय की गुहार लगा रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया कार्यवाही की कड़ी निंदा की है।

साहनी ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी करने तथा फास्ट.ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की है। वहीं जांच में विलम्ब व लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। साहनी ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ कल पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचेंगे।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top