CRIME

आधा दर्जन दुकानों के ताले और सीसीटीवी तोड़ने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में पांचों आरोपित

कानपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के नयागंज बाजार में बीती 11 जनवरी को चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाते हुए ताले और सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था। रविवार की देर रात पुलिस ने गैंग के सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी सोमवार को डीसीपी ईस्ट ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बीती 11 जनवरी को नयागंज थोक बाजार स्थित शंभू कृपा अपार्टमेंट के बेसमेंट में बनी बाजार में नकाबपोश चोरों ने चोरी करने के इरादे से आधा दर्जन दुकानों के ताले और सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया था लेकिन बाजार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी की सक्रियता के चलते चोर चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सके थे लेकिन इस घटना के बाद से ही पुलिस के प्रति व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था, इसलिए पुलिस के लिए इस घटना का खुलासा करना किसी चुनौती से काम नहीं था। पुलिस ने हर घर कैमरा और ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से शातिरों की पहचान कर पांचों आरोपितों ग्राम नादौली थाना अचलगंज जनपद उन्नाव निवासी अंशु जायसवाल, बेलगरा सारनपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर निवासी विजय गुप्ता, कच्ची बस्ती मिलिट्री कैंप थाना जूही निवासी सुशील उर्फ सीटी, बाबूपुरवा निवासी प्रदीप गुप्ता उसी के मोहल्ले में रहने वाले राजेश के रुप मे हुई। आरोपितों के पास से आठ हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल और एक लोडर बरामद किया है। फिलहाल पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

डीसीपी ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपितों में से एक आरोपित पर इससे पूर्व में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। इस केस का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम के रूप में देने की घोषणा की है।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top