बिजनौर,20 जनवरी ( हि.स.) । मंडावली थानाक्षेत्र के गांव रामनगर में एक किसान की गाय ने दो मुंह और तीन आंख वाले बछड़े को जन्म दिया। बछड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण किसान के घर पहुंचे।
मंडावली थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में किसान गजेंद्र सिंह की गाय ने रविवार की रात एक बछड़े को जन्म दिया। बछड़े के दो मुंह और तीन आंखें हैं। साेमवार काे सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लाेग बछड़े को देखने किसान के घर पहुंचने लगे। दो मुंह वाले और तीन आंख वाले बछड़े का जन्म क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना है। बछड़े को देखने जुट रही भारी भीड़ इसे ईश्वर की महिमा बता रही है ताे वही कुछ लोग वैज्ञानिक तर्कों का हवाला देकर भ्रूण त्रुटि बता रहे है |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र