Uttar Pradesh

अनाथों की सेवा से बड़ा पुण्य इस संसार में नहीं : मनीष शुक्ला

बचों को फलाहार बांटते हुए मनीष शुक्ला

लखनऊ, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । बच्चों में भगवान का स्वरूप होता है। जिन बच्चों के सिर से माँ – बाप का साया उठ जाता है, उनकी सेवा से बड़ा पुण्य का कार्य इस संसार में कोई नहीं है। यह उदगार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सोमवार को शास्त्रार्थ फाउंडेशन द्वारा राजकीय बाल गृह (शिशु) प्राग नारायण रोड में रह रहे बच्चों के बीच, फल, चॉकलेट, चिप्स, बिस्किट, सेरेलैक आदि खाद्य सामग्री के वितरण के दौरान कही।

भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने कहा कि पूज्य माता स्वर्गीय रमा देवी जी सदैव अनाथ व गरीब बच्चों की सेवा को प्राथमिकता देती थीं। पूरा जीवन उन्होंने धर्म – कर्म में लगा दिया। इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर शास्त्रार्थ फाउंडेशन ने उनके जीवन दर्शन के अनुकूल कार्यक्रम किया है। समाजसेवी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सभी को यथाशक्ति अनाथ – गरीबों की सेवा करनी चाहिए और शास्त्रार्थ फाउंडेशन लगातार अपने सामाजिक – सांस्कृतिक उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहा है।भाजपा नेता आशीष जयसवाल ने कहा ईश्वर की वाणी है कि असहाय बच्चों की सेवा से तुम मुझे प्राप्त कर सकते हो। अनाथ बच्चों की सेवा से परम संतोष मिलता है। कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए शिशु गृह के कर्मचारियों को आभार देते हुए समाजसेवी प्राची शुक्ला ने कहा कि महिला कर्मचारी बिन माँ – बाप के बच्चों को अपनी ममता से पाल रही हैं जो अनुकरणीय है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता मिथिलेश मिश्रा, सुनील राय, दिनेश कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top