Madhya Pradesh

रतलाम: शादी वाले घर से नौकर ने की थी तीन साथियों के साथ मिलकर 50 लाख की चोरी

रतलाम:  शादी वाले घर से नौकर ने की थी तीन साथियों के साथ मिलकर 50 लाख की चोरी

भोपाल/रतलाम, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । रतलाम पुलिस ने थाना डीडी नगर क्षेत्र में हुई 65 लाख रूपए की चोरी की घटना का सोमवार को खुलासा 24 घंटे के अंदर ही कर दिया है। फरियादी के घर में शादी के दौरान हुई इस चोरी में घर के नौकर पवन डोडियार ने मुख्य भूमिका निभाई। उसने अपने दो अन्य साथियों अनिल डामोर और अमृतलाल देवड़ा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

अमित कुमार ने सोमवार को बताया कि फरियादी सुनील पुत्र माणकलाल मूणत द्वारा रविवार को रिपोर्ट कर सूचना दी गई कि उनके घर में बेटे की शादी का कार्यक्रम होने से सभी लोग एक दिन पहले से ही घर पर ताला लगाकर चंपाविहार मैरिज गार्डन में गए हुए थे। उसी दिन रात्रि 12:30 बजे जब फरियादी सुनील मूणत अपने घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। कोई अज्ञात बदमाश रसोई घर की खिड़की का कांच तोड़कर घर के अंदर घुस गए और अलमारी का दरवाजा तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, चांदी की सात सिली, सोने की तीन डली, व 12 लाख रुपए नगद चोरी करके ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना डीडी नगर पर BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपियों की पाताराशी एवं माल मशरूका की बरामदगी के लिए प्रशिक्षु आई पी एस विक्रम अहिरवार के नेतृत्व में थाना डीडी नगर, सायबर सेल, सीसीटीवी और फिंगर प्रिंट शाखा के साथ अलग अलग टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। सीसीटीवी में दिखाई देने वाले संदिग्धों का पुलिस टीम द्वारा रूट ट्रैक किया गया। सायबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर भी संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसके आधार पर संदिग्ध अनिल पुत्र रतन डामोर उम्र 20 वर्ष निवासी तैरमा बाउडी शिवगढ़ तथा अमृतलाल पिता भूरालाल देवड़ा उम्र 19 वर्ष निवासी तेरमा बाउडी शिवगढ़ को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथी पवन पिता गौतम डोडियार निवासी मोखमपुरा बाजना की मदद से चोरी करना स्वीकार किया।

पवन डोडियार फरियादी के घर पर नौकर है। इस कारण पवन को घर में रखे पैसे और जेवरात के बारे में सटीक जानकारी थी। घर में शादी होने से परिवार जब गार्डन में गया था तो पवन ने ही आरोपितों अनिल और अमृतलाल को चोरी करने के लिए बुलाया था। पवन के बताए समय अनुसार अनिल और अमृतलाल द्वारा घर में घुसकर चोरी की और ट्रेन से बड़ौदा और वहां से इंदौर की तरफ फरार हो गए थे। पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात, चोरी के पैसे से खरीदे 02 आई फोन, नकद राशी जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top