ENTERTAINMENT

फिल्म ‘छावा’ के पोस्टर पर कैटरीना कैफ ने दी प्रतिक्रिया

छावा - फोटो सोर्स ऑनलाइन

विक्की कौशल की लीड रोल वाली फिल्म ‘छावा’ का मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘छावा’ के इस पोस्टर पर विक्की कौशल को देखकर सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज और फैन्स के रिएक्शन आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पाेस्टर पर विक्की की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का आया रिएक्शन भी चर्चा में है।

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल की ‘छावा’ का पोस्टर शेयर कर फायर इमोजी शेयर कर अपना खास रिएक्शन दिया। कुल मिलाकर, कैटरीना को विक्की का लुक पसंद आया। कैटरीना को उनकी फिल्म ‘छावा’ की शुरुआत से ही सपोर्ट कर रही हैं। फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस बार विक्की के साथ कैटरीना नजर आने वाली हैं।

फिल्म ‘छावा’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगा। इस ट्रेलर से पता चलेगा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। ‘छावा’ में रश्मिका मंदाना को येसुबाई और अक्षय खन्ना को औरंगजेब के रूप में दिखाया जाएगा। फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। वह इससे पहले ‘मिमी’, ‘लुका छुपी’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top