Bihar

अपराधियों की अविलंब हो गिरफ्तारी : चक्रपाणि

डॉ चक्रपाणि हिमांशु

भागलपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्यसभा सांसद संजय यादव से फोन कर 20 करोड़ के रंगदारी अपराधियों द्वारा मांगना से सुशासन सरकार की पोल खुल गई है।

साथ ही साथ परिवार सहित अपहरण कर हत्या की धमकी देना अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल को दर्शाता है। जब एक सांसद को धमकी मिल सकती है तो आम जनता का क्या होगा। बिहार सरकार अविलंब जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा देना चाहिए। राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। पुलिस अपराधी के सामने नतमस्तक है। थाने का बाजारीकारण हो रहा है। आम जनता का कोई सुनने वाला नहीं है। दोषी को निर्दोष एवं निर्दोष को दोषी पुलिस द्वारा बनाया जा रहा है। जनता तबाह है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top