नई दिल्ली, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । द्वारका जिले के डाबड़ी इलाके में एक नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग के ऊपर चाकू से कई वार किए गए हैं। फिलहाल पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 17 वर्षीय विवेक परिजनों के साथ डाबड़ी में रहता था। पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि एक लड़के को बदमाशों ने चाकू मार दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर एक लड़का अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने लड़के को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर क्राइम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार लेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी